जमानियां (गाजीपुर)। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में जुलाई माह के दूसरे शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में एसडीएम अभिषेक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
इस दौरान राजस्व विभाग से 9 तथा पुलिस विभाग से जुड़े 1 मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें से मौके पर किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका। इसे लेकर एसडीएम व एसपीआरए ने संबंधित कर्मी को सभी मामलों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उक्त मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।