जमानियां (गाजीपुर)। कानून व्यवस्था व जनहित को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जमानियां कोतवाल श्यामजी यादव का तबादला शादियाबाद के लिए कर दिया है। वहीं उन्होंने अशेषनाथ सिंह को जमानियां का कोतवाली का कमान सौंपा है।
बता दें कि अशेषनाथ सिंह इससे पूर्व दिलदारनगर थाना के प्रभारी रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें गैर जनपद में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन एक बार फिर उन्होंने गाजीपुर जनपद में वापसी की है, जहां उन्हें जमानियां कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
इसी क्रम में दिलदारनगर थानाध्यक्ष विजय प्रताप का तबादला सैदपुर के लिए कर दिया गया है। वहीं सैदपुर के थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह का तबादला दिलदारनगर के लिए किया गया है।