जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह की मौजूदगी में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) तस्कर व हत्या के अभियुक्त मोहम्मदपुर निवासी द्वारा अपने व अपनी पत्नी नजीबुन निशा तथा अपनी माँ मुहिबुन बीबी के नाम से 44 लाख रुपये (वर्तमान कीमत) की अर्जित अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कारवाई की गई।
9 मई 2024 को जिलाधिकारी द्वारा पारित कुर्की आदेश के अनुपालन में मु0अ0सं0 200/2022 धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत एसडीएम अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह की मौजूदगी में शनिवार को अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर व हत्या के अभियुक्त अब्बास खान की मौजा मुहम्मदपुर, तालुका चौधरी अजमल स्थित अपने नाम की आराजी नं0 579 रकबा के 0.114 ½ हे0 व पत्नी नजीबुन के नाम आराजी नं0 1161 रकबा 0.1270 हे0 तथा अपनी माँ मोहिबुन बीबी के नाम से आराजी नं0 561 रकबा 0.199 हे0 अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत कुल 44 लाख रुपये है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने तथा अपनी पत्नी व माँ के नाम पर क्रय किया गया था।
उक्त मौके पर कोतवाल श्यामजी यादव, दिलदारनगर थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।