जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव और हरबल्लमपुर के बीच शनिवार की सुबह राहगीरों ने एक अज्ञात वृद्ध का शव देखा। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक जमानियां स्टेशन के गड़ही गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 8 बजे राहगीरों ने डाउन रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 708/4 के पास रेल पटरी किनारे एक अज्ञात वृद्ध का क्षत विक्षत शव देखा। लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। दोपहर करीब 12:30 बजे उपनिरीक्षक सुरेश मौर्य पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव के शिनाख्त का प्रयास किया। शव का शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गयी।
उप निरीक्षक सुरेश मौर्य ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष है, शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक इनर के ऊपर कुर्ता पहना हुआ था तथा घटनास्थल पर खून लगा हुआ सफेद रंग का गमछा पाया गया।