जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय 132 केवीए ट्रांसमिशन सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए गुजरात से करीब 7 करोड़ की लागत का 80 टन का 63 एमवीए यानी 63000 केवीए का एक नया पावर ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है, जो मंगलवार की रात जमानियां पहुँचा।
इस सब स्टेशन में पहले से ही 40 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इस 63 एमवीए के 80 टन के इस पावर ट्रांसफॉर्मर को जमानियां लाने में करीब 25 लाख का खर्च हुआ है। इसे स्वीच यार्ड में लगाने और इसे चालू होने में करीब एक महीने का समय लगने की उम्मीद है। इस ट्रांसमिशन पावर उपकेन्द्र के तहत करीब तीन सौ गांव हैं। जहां कुल 16 उपकेंद्र और 49 फीडर हैं। जिससे 84 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं।
पावर ट्रांसमिशन लाइन के अधिशासी अभियंता सतीश प्रसाद ने बताया कि 63 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर के चालू होने के बाद क्षेत्र में बेहतर निर्बाध बिजली आपूर्ति होने के साथ ही होने वाले फाल्ट से भी छुटकारा मिल सकता है।