जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव के पास बुद्धवार की सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 706/13 के पास रेल पटरी किनारे एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव देखा।
शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। काफी प्रयास के बाद शव का शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गयी। उप निरीक्षक सुरेश मौर्य ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है, शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।