जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एनएच 24 सड़क पटरी पर एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से महली गांव निवासी 13 वर्षीय सन्नी शर्मा पुत्र नारदमुनि शर्मा उर्फ खिचडू की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है मृतक सन्नी शर्मा आज सुबह खाद खरीदने के लिए साइकिल से स्टेशन बाजार के कॉलेज रोड जा रहा था। बरुईन गांव के पास महादेव इंटरप्राइजेज दुकान के पास सड़क पटरी पर वह साइकिल रोक कर धूप से बचने के लिए गमछे से अपना मुंह ढंक रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ओमप्रकाश यादव ट्रैक्टर को पीछे करने लगा। यह देख लोग चिल्लाए की पीछे लड़का खड़ा है। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और ट्रैक्टर का ट्राली साइकिल पर चढ़ा दिया। जिससे ट्राली का पहिया सन्नी ले सीने पर चढ़ गया। इसके बाद वह ट्रैक्टर रोक कर नीचे उतरा और पहिया में सन्नी को दबा हुए देख उसे अस्पताल ले जाने के बजाय ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
घटना के करीब पंद्रह मिनट तक सन्नी लहूलुहान होकर वहीं छटपटाता रहा और इलाज के अभाव उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटनास्थल पर पहुँचे पिता नारदमुनि, मां किरन देवी व बहन रोने बिलखने लगे। वहीं सूचना पाकर स्टेशन बाजार चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव व कोतवाल श्यामजी यादव मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीण व परिजन ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर लाने की जिद पर अड़ गये। इसको लेकर पुलिस से बहस भी हुई। लेकिन पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली गयी। मृतक सन्नी अपने तीन भाई व दो बहन में तीसरे नंबर पर था।
बताया जा रहा कि स्थानीय क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी आरोपी ट्रैक्टर चालक ओमप्रकाश यादव की बरुईन गांव के पास एनएच 24 किनारे महादेव इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। जहां वह अवैध तरीके से भारी मात्रा में बालू डंप करके क्षेत्र में बालू की बिक्री करता है। सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से खनन माफिया और बालू माफिया अवैध तरीके से अपना धंधा फैलाये हुए हैं।
कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मृतक के पिता नारदमुनि के तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है इस प्रकार की घटना :-
बरुईन गांव के पास आज हुई हृदय विदारक घटना ने कहीं न कहीं प्रशासन की अनदेखी को उजागर किया है। आज साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बालू कारोबारियों द्वारा सड़क पटरी पर ही बालू गिट्टी को डंप करके बेलगाम होकर अपना धंधा चलाया जा रहा है। जिसपर ना तो खनन विभाग कोई कार्रवाई करता है, और ना ही स्थानीय प्रशासन। जिससे NH 24 की सड़क पटरियों पर अतिक्रमण बना रहता है। और कहीं न कहीं सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। अगर प्रशासन इसी प्रकार से ऐसे लोगों की अनदेखी करता रहेगा, तो न जाने और कितने लोगों को इसी प्रकार से अपनी जान गवानी पड़ेगी।