गाजीपुर (सू0वि0) – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय,गाजीपुर के आदेश के क्रम में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में रक्षाबन्धन अभियान चलाकर मंगलवार को कुल 06 नमूना संग्रह किया गया।
जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- खोया मण्डी रौजा, सदर गाजीपुर से खोये के दो नमूनें, सब्बलपुर देवरिया चट्टी जमानिया गाजीपुर से बर्फी का नमूना, पाण्डेय मोड़ जमानिया गाजीपुर से बेसन लड्डू एवं रसकदम्ब का नमूना, धरम्मरपुर, सदर गाजीपुर से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 33 किलो ग्राम खोया, 10 किलो ग्राम बर्फी, 110 किलो ग्राम बूॅदी का लड्डू खाने योग्न न होने के कारण नष्ट करा दिया गया।
संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गोपाल चन्द, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गुलाब चन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।