जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने वार्ड नं 17 में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने नुकीले सरिया से हमला कर 15 वर्षीय बालिका सहित दो को लहूलुहान कर दिया।
बताया जा रहा है कि वार्ड नं 17 निवासी निजामुद्दीन उर्फ नेउर की 15 वर्षीय पुत्री नगमा उर्फ मुन्नी अपने घर के छत पर बकरी बांधने गयी हुई थी। तभी एक अज्ञात युवक बगल में वजीर के अर्ध निर्मित मकान की सीधी से चढ़ कर निजामुद्दीन के छत पर जा पहुँचा। यह देख मुन्नी चिल्लाने लगी। जिसपर उस अज्ञात युवक ने लोहे के नुकीले सरिया से उस पर ताबड़तोड़ तीन चार हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सामने वाले छत पर मौजूद महेश पासवान ने मुन्नी को लहूलुहान हालत में देख मौके पर पहुँच गया और उस युवक से भिड़ गया। इसी दौरान उस विक्षिप्त युवक ने महेश पर भी हमला बोल दिया। जिससे नुकीला सरिया महेश के दाहिने पैर में धंस कर आर पार हो गया।
चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मुहल्लेवासी भी मौके पर पहुँच गये और उस युवक की जमकर धुनाई कर दी। लहूलुहान हालत में मुन्नी और महेश को पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं लोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने विक्षिप्त युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गये। जहां उसने अपना नाम 38 वर्षीय संतोष पुत्र सत्यराम तथा झारखंड का रहने वाला बताया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि लोगों की पिटाई से घायल विक्षिप्त युवक को पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया गया है, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।