एडीएम व एसडीएम को पत्र सौप कर सभासदों ने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के जांच की मांग की

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी व फर्जी तरीके से बोर्ड बैठक बुलाने एवं फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को छह सभासदों ने एडीएम दिनेश कुमार व एसडीएम सेवराई संजय यादव को पत्र सौंप दोषियों पर कारवाई की मांग की है।

नगर पंचायत के छह सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में फर्जी तरीके से बोर्ड की बैठक बुलाकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर गलत कार्य किया जा रहा है। इस लिए बुधवार को बोर्ड की बैठक का हम सभासद बहिष्कार कर दिए। आरोप है कि चेयरमैन द्वारा बिना बोर्ड बैठक बुलाए करोड़ों रुपयों खर्च करके नीजी लाभ लेने का कार्य किया जा रहा। इसमें अधिशासी अधिकारी भी शामिल है। बोर्ड की बैठक में फर्जी हस्ताक्षर कर गलत तरीके से धन उगाही का काम किया गया है और उसको सही करने के लिए हम सभासदों को धमकी व प्रलोभन देकर अपने भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए हम सभासद बोर्ड बैठक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये है।

फोटो : एसडीएम सेवराई संजय यादव को पत्रक सौंपते सभासद

नपं द्वारा नगर में कराया जा रहा हर कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। कर्मचारी भी पूरी तरह से मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं और आम जनमानस व हम सभासदों के साथ भी गलत बर्ताव कर रहे है। नपं असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। ऐसे असमाजिक तत्वों से कर्मचारियों की मिलीभगत ही इस तरह की मनमानी को बढ़ावा दे रहा हैं। नपं में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी संवेदनशील फाइलों का देखभाल कर निजी लाभ के लिए हर संभव भ्रष्टाचार का सहयोग कर रहे है। नपं द्वारा बिना बोर्ड बैठक किए ही फर्जी तरीके से अवैध घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

सभासदों को गलत कार्य का समर्थन देने के लिए धमकी दी जा रही है जिससे हम लोगों के जान माल का खतरा बढ़ गया है।मांग किया कि हम सभासदों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही नपं में हुए भ्रष्टाचार का प्रशासनिक टीम द्वारा जांच कराकर उचित कारवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें। पत्रक सौंपने वाले सभासदों में राजेश उर्फ लखन जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, दीपक, इमरान, तबरेज अहमद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *