जमानियां (गाजीपुर)। लहुआर गांव में बीते 6 जून को काम करने गए युवक की अज्ञात चोर ने बाइक चुरा लिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय कस्बा के मुहल्ला बुद्धिपूर कोट निवासी मु0 सेराज पुत्र मु० अनीस ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि वह एसी, फ्रिज,वाशिंग मशीन आदि का कार्य करता है। कार्य के सिलसिले में 6 जून को वह ग्राम लहुवार निवासी बिपिन बिहारी राय, बबलु राय के मकान के सामने सुबह करीब 8 बजे अपनी दो पहिया वाहन स्प्रेलन्डर प्रो UP 61 Y 8509 खड़ा किया था। दोपहर करीब 1.30 बजे काम खत्म करके जब वापस आया तो देखा कि वहां बाइक नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसे लेकर कोतवाली के तहरीर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।