जमानियां (गाजीपुर)। सोचिए अगर आप हीट वेव जैसी इस भीषण गर्मी में ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद हैं और प्लेटफार्म पर लगे वाटर बूथ में पानी नहीं आ रहा हो तो आपकी क्या स्थिति होगी।
जी हां, कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों जमानियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की है, जहां करीब दो तीन दिन से पानी के आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है। दोनों प्लेटफार्मों पर यात्रियों के पीने के लिए लगे वाटर बूथ में पानी नहीं आ रहा है। जिससे इस तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए रेल यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है या तो स्टेशन से बाहर जाकर उन्हें पानी पीना पड़ रहा है।
प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे कई रेल यात्रियों ने बताया कि वाटर बूथ से पानी नहीं आने पर उन्हें स्टेशन से बाहर जाकर पानी पीना पड़ रहा है। दोनों प्लेटफार्म पर पानी आपूर्ति बंद होने की जब पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि पुराने पानी टंकी का बोरिंग पानी नहीं उठा पा रहा है। जिससे प्लेटफार्म पर पानी आपूर्ति बंद है।
वहीं दूसरी तरफ नए पानी टंकी के बोरिंग में आज तक वाटर पम्प ही नहीं लगा है। बता दें कि करीब 5 वर्ष पूर्व स्टेशन के पैनल रूम के ठीक बगल में पश्चिमी तरफ आज से करीब 5 वर्ष पहले नया पानी टंकी का बोरिंग हुआ था। जिसमें आज तक वाटर पंप ही नहीं लगाया गया। जिसका लाभ आज भी रेल यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। जो कहीं न कहीं रेल कर्मचारियों के लापरवाही का नतीजा है।