जमानियां (गाजीपुर)। अगर आप जमानियां कोतवाली में फरियाद लेकर जाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आप अपनी जेब में रुपये लेकर जाईये, क्योंकि बिना रुपये दिए यहां आपकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं। जी हां, यह हम नहीं, बल्कि खुद फरियादी कह रहा है।
रविवार की दोपहर एक ऐसा ही मामला जमानियां कोतवाली से सामने आया है। जहां एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर कोतवाली गया हुआ था। आरोप है कि उसके समस्या के समाधान के लिए कोतवाली के एक दीवान ने 5 हजार रुपये की मांग की। जिसे नहीं देने पर उस दीवान ने गाली गलौज देते हुए फरियादी की पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख दीवान वहां से खिसक गया। इसके बाद पीड़ित के पुत्र ने उसे उठाकर पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया।
स्टेशन बाजार के प्रशांत नगर कालोनी के रहने वाले चाय विक्रेता कमलेश गुप्ता ने बताया कि अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष से चल रहे विवाद के मामले में रविवार को दोनों पक्षों को कोतवाली पुलिस द्वारा थाना में बुलाया गया था। इस पर मैं अपने पुत्र प्रिंस गुप्ता व पुत्री को लेकर कोतवाली पहुँचा। जहां बैठे दरोगा से बातचीत हो रही थी। इसी दौरान थाने के ही एक दिवान ने मामले को रफा दफा करने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की। जिसे मैं इनकार कर दिया। तब उस दिवान ने मुझे गाली गलौज देते हुए मारपीट दिया। जिसके कारण मैं गश खाकर वहीं गिर पड़ा। यह देख मेरा पुत्र मेरे पास आया और मुझे उठाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज होने के बाद मैं अपने पुत्र व पुत्री के साथ घर लौट आया।