जमानियां (गाजीपुर)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवार की सुबह 7 बजे से जमानियां विधानसभा के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। इसे लेकर एआरओ/एसडीएम अभिषेक कुमार ने बारी बारी से सभी मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मतदान के दिन सुबह 7 बजे से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। जहां मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना मतदान किया। इसमें पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा देखी गयी।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने अपनी पत्नी गीता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया और सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
एआरओ/एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक जमानियां विधानसभा का मतदान प्रतिशत 13.53 रहा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि बिना डर, भय के घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र पर पहुँचे और अपना मत देकर जमानियां विधानसभा को गाजीपुर जनपद में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाला विधानसभा बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।