जमानियां (गाजीपुर)। परिजनों की बात से नाराज एक युवती ने आत्महत्या की नीयत से स्थानीय गंगा पुल से नदी में छलांग लगा दी। जहां गंगा किनारे मौजूद मछुआरों ने उसे नदी के गहरे पानी से निकाल कर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के एक गांव निवासिनी युवती मंगलवार की सुबह अपने परिजनों के किसी बात से नाराज होकर ऑटो से करीब 11 बजे जमानियां गंगा पुल पर पहुँच गयी और आत्महत्या करने की नीयत से नदी में छलांग लगा दी।
यह देख पुल से गुजर रहे राहगीर चिल्लाने लगे। वहीं नदी किनारे मौजूद कुछ मछुआरों ने नदी में किसी के गिरने की आवाज सुनकर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचे और गंगा नदी के गहरे पानी मे डूब रही युवती को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई और किनारे ले आये। जहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी। पीएचसी पहुँचे परिजन इलाज के बाद उसे अपने साथ लेकर घर चले गये।