जमानियां (गाजीपुर)। नगसर थाना क्षेत्र के अवती गांव निवासी सच्चिदानंद कुशवाहा की पेंटिंग का कार्य करते समय मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार सच्चिदानंद नगसर नेवाजू राय गांव में मजदूरी पर पेंटिंग का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह सुबह घर से काम पर निकला था। कार्य के दौरान ही घर में लगे बिजली केबिल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीण व परिजन उसे लेकर ढढ़नी स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुत्र के मौत की सूचना पर मां शकुंतला देवी व पत्नी गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा। पिता उमाशंकर ने बताया की सच्चिदानंद घर का इकलौता व कमाऊ बेटा था। ईश्वर ने मेरे बुढ़ापे की लाठी छिन्न ली। सच्चिदानंद अपने पीछे एक 6 वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है।
नगसर थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि सुचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ग़ाज़ीपुर भेज दिया गया और पिता के तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।