जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल परिसर में गुरुवार से छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन शुरू हुआ।
पहले दिन कैंप का उद्घाटन प्रबंध निदेशक एसपी मौर्य ने किया। इस दौरान छोटे बच्चों ने कैंप में खूब मनोरंजन किया और आनंद उठाया। पहले दिन मनोरंजक खेलों से लेकर योग व डॉल्फिन, वाटरफॉल, स्विमिंग पूल, डांस, रचनात्मक कला और शिल्प सत्रों में भाग लेकर बच्चें रोमांचित हुए।
एसपी मौर्य ने बताया कि उक्त समर कैंप में बच्चे योग, प्रेरक फिल्में, नवीन आदर्श खेल, नृत्य कक्षा, संगीत कक्षा, वाद-विवाद, लेखन व निबंध प्रतियोगिता सहित झरना व स्विमिंग पूल गतिविधि सहित अन्य कई रोमांचक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे।