जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर मुकदमा में सुलहनामा करने का दबाव देने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में नसीम खां, सरताज उर्फ सोनू, जन्नत उर्फ सोनू व आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुत्री को भगा कर ले जाने के विरुद्ध विपक्षी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। लेकिन विपक्षी हम पर जोर जबरदस्ती कर रहे हैं और मुकदमा में सुलहनामा नहीं करने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसे लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।