दिलदारनगर (गाजीपुर)। रेलवे का 30 पेंड्रोल क्लिप चोरी करने के आरोप में दिलदारनगर आरपीएफ ने चंदौली जनपद के सकलडीहा बाजार से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।
दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि वह अपने पुलिसकर्मियों के साथ दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से सकलडीहा एवं कुछमन के बीच गस्त कर रहे थे कि सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पश्चिम डाउन लूप लाइन के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में कुछ वजनी सामान लेकर जा रहा था। शक होने पर उसे रुकने के लिए कहा तो वह बोरी वहीं पर फेक कर भाग गया। जिसे कुछ समय बाद मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा बाजार के पास उसे पकड़ लिया गया। फेकें गए बोरी को खोलवा कर देखा तो रेलवे का 30 पेंड्रोल क्लिप पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1300/- रूपया आंका गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम इम्तियाज अंसारी पुत्र मो.अली अंसारी निवासी तेनुवट, थाना सकलडीहा जिला चंदौली बताया। जिसके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की गई।