जमानियां (गाजीपुर)। रेवतीपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित 3 वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न धाराओं में वांछित वारण्टी 18 वर्षीय पंकज राजभर पुत्र चन्द्रमा राजभर निवासी ग्राम भक्सी का डेरा नवली थाना रेवतीपुर को उसके घर से बुद्धवार की रात करीब पौने दो बजे तथा 32 वर्षीय पप्पू राजभर पुत्र जोगिन्दर राजभर निवासी ग्राम भक्सी का डेरा नवली व मनीराम राजभर पुत्र रमाशंकर राजभर निवासी ग्राम भक्सी का डेरा नवली थाना रेवतीपुर को उनके घर से रात 01.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिनके सम्बन्ध में रेवतीपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।