जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के डिगरी नहर पुलिया के पास रेलवे लाइन पार कर रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने चक्काबाँध घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि जमानियां स्टेशन क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी 70 वर्षीय सुरेंद्र तिवारी बुद्धवार की भोर में टहलते हुए डिगरी नहर पुलिया के पास एक चाय की दुकान पर चाय पीने गये थे। जहां करीब साढ़े पांच बजे चाय पीते हुए वह रेलवे लाइन पार कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान डाउन लाइन में जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी। जिसके चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जहां रोते बिलखते पहुँचे परिजन उनके शव को लेकर घर चले गए और आनन फानन में उनका अंतिम संस्कार चक्काबाँध गंगा घाट पर कर दिया।