जमानियां (गाजीपुर)। रेवतीपुर ब्लाक के उधरनपुर गांव के कोटेदार मुन्नी लाल के खिलाफ 23.82 क्विंन्टल खाद्यान्न की कालाबाजारी करने में पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार द्वारा रेवतीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा डेढ़गावा की कोटेदार सुशीला देवी को राशन वितरण के लिए अटैच कर दिया गया है।
पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने बताया की उधरनपुर के ग्रामीण महातिम चौधरी, अजीत कुमार, मुंशीराम, रामअवतार राम, जयमंगल व अन्य लोगों द्वारा 27 अप्रैल को एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ ई-पास मशीन में अंगूठा लगाकर खाद्यान्न नहीं देकर खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप लगाया था। जांच के दौरान ग्रामीणों का आरोप सही पाया गया। जिनका बयान दर्ज किया गया।
जांच में पाया गया कि कोटेदार मुन्नी लाल द्वारा 23.82 क्विंन्टल खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।