जमानियां (गाजीपुर)। सनबीम स्कूल वरूणा में 4 से 5 मई दो दिवसीय दूसरी उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल दिलदारनगर के छात्र छात्राओं ने मेडल जीतकर अपनी मेधा का परचम लहराया है।
प्रतियोगिता समापन के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ने खिलड़ियों को मेडल एवं विजेता, उपविजेता व बेस्ट टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में गाजीपुर उपविजेता रहा। गाजीपुर थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शशि भूषण सिंह (दीपू) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 जिलों के 282 खिलाड़ी एवं 25 ऑफिशियल्स ने भाग लिया था। जिसमें गाजीपुर की संयुक्त टीम से 53 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
जिसमें 19 गोल्ड 18 सिल्वर 12 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। जिसके क्रम में स्थानीय क्षेत्र के फुल्ली गांव के सचित यादव (कक्षा 9) व श्रेया यादव (कक्षा 6) ने गोल्ड मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।