जमानियां (गाजीपुर)। दरौली गांव निवासिनी विवाहिता रीमा देवी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पति चंद्रशेखर पासवान, ससुर नरसिंह पासवान, सास सूरजी देवी, पति का मौसेरा भाई धर्मेन्द्र पासवान व उसकी पत्नी रीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता रीमा देवी का आरोप है की बात बात पर मेरे ससुराल के लोग मुझे ताना देते व बेईज्जती करते रहते है व मानसिक प्रताडित करते है तथा आये दिन मार पीट करते रहते हैं। बीते 22 अप्रैल की शाम मुझे के मार पीट कर घायल कर दिये तथा शरीर पर पेट्रोल डालकर धमकी दिए की यदि तुम इसकी सूचना थाने पर जाकर दोगी तो हम तुम्हें जलाकर मार देंगे। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।