जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के बाईपास रेलवे फाटक स्थित एक मैरेज लॉन में गुरुवार की रात हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात बाईपास रेलवे फाटक के निकट एक मैरेज लॉन में त्रिलोकीनाथ तिवारी निवासी घाटमपुर थाना सुहवल की पुत्री का विवाह हो रहा था। जहां गाजीपुर से बारात आयी थी। इसी दौरान रात 10 बजे विवाह समारोह में शामिल करीब दर्जन भर लोग किसी बात को लेकर विवाह में वेटर का काम कर रहे छोटू राम पुत्र स्व. जिलाजीत राम निवासी बड़ेसर व कृष्णा शर्मा पुत्र करन शर्मा निवासी जमानियां रेलवे स्टेशन को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। यह देख टेंट संचालक अजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व. वृजमोहन गुप्ता निवासी जमानियां रेलवे स्टेशन वार्ड नं 10, जब बीच बचाव करने पहुँचे तो मनबढ़ युवकों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। इस मामले में पीड़ित अजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे रिषभ पाण्डेय पुत्र स्व. प्रदीप पाण्डेय निवासी बक्सुपुर थाना कोतवाली गाजीपुर, आनन्द पाण्डेय पुत्र अम्बिका पाण्डेय निवासी कसवड़ थाना धीना चन्दौली, प्रभात पाण्डेय पुत्र सुधाकर पाण्डेय निवासी सेवराई थाना दिलदारनगर, त्रिलोकी नाथ तिवारी पुत्र स्व. रामगुलाम तिवारी, गोल्डेन तिवारी पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी, अभिनन्दन तिवारी पुत्र स्व0 रामगुलाम तिवारी निवासी धरम्मरपुर थाना सुहवल गाजीपुर के खिलाफ तहरीर दी है।
क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर उक्त मामले में पीड़ित के तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।