जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम अभिषेक कुमार ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर तहसील क्षेत्र के सुपरवाइजरो के साथ एक आवश्यक बैठक कर मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर क्या कमी है उसको देख दो दिनों में रिपोर्ट दें।
एसडीएम ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।हर सुपरवाइजर इसको गंभीरता पूर्वक देख ले और बूथ स्थिति की रिपोर्ट दे।साथ ही दिव्यांग व 85 प्लस मतदाताओं की सूची बनाकर उनसे स्वकृति पत्र भरवा ले की वह घर से या मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे। इस कार्य में लापरवाही न हो।
यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले रास्ते सही हो ,रास्ते में या मतदान केंद्र के पास विद्युत का तार लटका न हो, सभी मतदान केंद्रों पर 16 एम्पीयर का पॉवर बोर्ड वेब कास्टिंग के लिए होना चाहिए तथा जिस भी मतदान केंद्र पर बिजली व्यवस्था, शौचालय, रैंप आदि सही नहीं है, शीघ्र ठीक करा लिया जाय। उक्त बैठक में तहसीलदार जमानिया देवेंद्र सिंह यादव, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।