जमानियां (गाजीपुर)। तपती गर्मी को देख वादकारी उत्थान समिति जमानियां द्वारा स्थानीय तहसील परिसर में लोगों की प्यास बुझाने के लिए बुद्धवार को निःशुल्क प्याऊ लगाया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम अभिषेक कुमार ने अपने हाथों से किया। उद्घाटन के बाद तहसील में पहुंचे वादकारियों को एसडीएम ने पानी भी पिलाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम कोई भी हो, पानी की आवश्यक्ता हर किसी को है। गर्मी के दिनों में पानी के व्यापक उपयोग को देखते हुए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था हमारी पुरातन संस्कृति रही है। जिसे कायम रखना हम आप सभी का नैतिक दायित्व बनता है। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने कहा कि गर्मी को देखते हुए तहसील परिसर में वादकारियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है।
उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, अश्वनी राय, विनय राय, त्रिदेव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।