जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के फुल्ली गांव स्थित कटार देवी मंदिर से कुछ दूरी पर शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ गए और आग को बुझाने में जुट गए। दिलदारनगर पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां नहीं पहुँचती तो दर्जनों किसानों का सैकड़ों बीघा गेंहू का फसल जल कर राख हो गया होता। बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में करीब 30 बीघा गेहूं का फसल जल कर राख हो गया।
इस घटना में शाहपुर निवासी किसान सतीराम यादव की दो बीघा, निर्मल यादव की 2 बीघा, कृष्णा यादव, गजाधर यादव, तूफानी यादव, बीरबल यादव, राजन यादव, कन्हैया यादव, मोटी यादव की 1-1 बीघा तथा फुल्ली निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा ,भानु कुशवाहा सहित अन्य कई किसानों का लगभग कुल 30 बीघा के आसपास खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल फिरोज अहमद मौके पर पहुंच कर नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुट गए।