जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के फूली गांव में कटार देवी मंदिर पर यूपी व बिहार के बीच चैता मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर के चिरंजन ब्यास ने बलिया के सुजीत तिवारी को पटखनी देकर विजेता बने। इसके बाद जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर व साफा बांधकर समान्नित किया। वहीं आयोजक मंडल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व साफा बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान चैता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि चैता गायकी भोजपुरी की बहुत पुरानी विधा है। पहले जब मनोरंजन का कोई साधन नहीं था तब हमारे पूर्वज चैता और लोरकी गाकर मनोरंजन करते थे। फूली गांव का कटार मंदिर क्षेत्र के लोगों के आस्था व विश्वास का केंद्र है। नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समय के साथ चैता भी विलुप्त होता जा रहा है। लेकिन मंदिर समिति व आयोजकों द्वारा चैता का कार्यक्रम करा कर इसे अभी भी जीवंत रखा गया है।
उक्त मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, विजय यादव, अनिल कुमार गुप्ता, अशोक, मनोज, झब्बू, परिखा यादव, जवाहर राजभर, लल्लन गुप्ता, दयाशंकर यादव, आकाश यादव, रिशु आदि लोग मौजूद रहे।