जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा रोड स्थित करजही गांव में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात सेवानिवृत्त दारोगा पुरुषोत्तम सिंह यादव के बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार को पीड़ित के घर पहुँची फोरेंसिक लैब की टीम ने घटना की जांच पड़ताल की।
करजही निवासी पीड़ित सेवानिवृत्त दारोगा पुरुषोत्तम सिंह यादव ने बताया कि बीते शनिवार के दिन खेती के कार्य से वह जमानियां ब्लाक के महुआरी गांव गये हुए थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था। रविवार की शाम एक पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और घर के अंदर चोरी की गई है। आनन फानन में घर पहुँचा तो देखा कि घर के अंदर दो कमरों के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जिसमें उनकी बहू अनिता का लोहे की आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। जिसमें रखा सोने की 3 सिकड़ी, 5 अंगूठी, 5 कान का झाला, 1 नथिया, 1 मांगटीका, 4 चूड़ी, 1 हार, 1 सीता सूत्र तथा चांदी का 1 करधनी, 5 पायल, 4 हाथ का कड़ा व 10 हजार रुपया नगद चोरी हो चुका था।
बताया कि चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 30 लाख रुपये से अधिक है। जिसके संबंध में उन्होंने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद मंगलवार की दोपहर फोरेंसिक लैब की टीम ने पीड़ित के घर पहुँच कर अपनी जांच पड़ताल की। चोरी की इस बड़ी वारदात से नगरवासियों में अज्ञात चोरों के प्रति भय का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।