जमानियां (गाजीपुर)। चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर नगरवासियों के सहयोग से जमानियां स्टेशन स्थित काली मंदिर पर सोमवार की देर शाम भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे की शुरुआत सप्तमी तिथि के दिन माँ कालरात्रि के रूप में विराजमान माँ काली का विधि विधान के साथ पूजन, अर्चन व आरती के बाद किया गया। इस दौरान भंडारे में पहुँचे सैकड़ों बच्चे, महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया।
उक्त मौके पर मंदिर के पुजारी हीरा, मनोज रौनियार, राजकुमार, राकेश जायसवाल, प्रमोद यादव, रविन्द्र जायसवाल, संजय कुमार गुप्ता, शशि जायसवाल, विक्की जायसवाल, जुगेश गुप्ता, हरिश्चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।