जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के विभिन्न वार्डो में जल निकासी की समस्या को लेकर नगर पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने स्थलीय निरीक्षण किया।
स्टेशन बाजार के मदनपुरा रोड व रेलवे फाटक के पास महीनों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जिसे लेकर एसडीएम व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का उचित समाधान नहीं हुआ। ऐसे में जमानियां के नव निर्वाचित चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने शनिवार की रात करीब 9 बजे स्टेशन बाजार पहुँच कर वार्ड नं 5,17,18,20 व 22 का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित वार्ड के लोगों से जल निकासी की समस्या के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र ही जल निकासी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ उन्होंने विभिन्न वार्डों के नाली व सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया।
उक्त मौके पर वार्ड नं 18 के सभासद मोहन गुप्ता, पूर्व सभासद पंकज निगम, विशाल वर्मा, राजू, मनोज रौनियार,एजाज अहमद व विशाल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।