जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित खेत में काट कर रखे गए 35 बोझा गेंहू जल कर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक बड़ेसर गांव के ही बिग्गन राम अपने गेहूं की फसल काट कर करीब 35 बोझा बनाकर कर मड़ाई के लिए रखे थे। जहां गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे अचानक किसी कारणवश आग लग गयी। यह देख लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक करीब 35 बोझा गेंहू की फसल जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुँचे चौकी के पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।