जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुद्धवार की रात एक तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली के उप निरीक्षक रामकुमार दुबे ने बताया कि बुद्धवार की देर रात वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर जमानियां दिलदारनगर मार्ग स्थित किशनीपुर गांव के पास से रेवतीपुर थाना के नसीरपुर गांव निवासी बलवंत यादव को .315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। गुरुवार को पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।