जमानियां (गाजीपुर)। बेटाबर कला गांव निवासी अभिषेक कुमार राय ने मंगलवार को अज्ञात चोरों द्वारा मकान में चोरी किये जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुट गई है।
तहरीर में अभिषेक राय ने बताया कि पिता प्रमोद राय की तबीयत खराब होने के कारण 22 मार्च को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गया था। जहां डाक्टरों ने उन्हे भर्ती कर लिया। माँ घर पर अकेली रहती थी। लेकिन पिता जी की स्थिति गंभीर होने पर वह 3 अप्रैल को ट्रामा सेन्टर वाराणसी चली आई। इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरी माता व मेरी चाची के सोने के आभूषण 1 हार, 3 चैन, चार अंगूठी, चार कंगन, एक कान का झुमका, एक मांगटीका व एक नथिया तथा नगद 20 हजार रुपया चोरी कर लिए। चोरी होने की जानकारी आठ अप्रैल को पता चला। जिसे लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।
कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।