जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मथारे गांव में दहेज उत्पीड़न में एक विवाहिता गुलनाज खातून की मौत का मामला सामने आया है। गहमर थाना क्षेत्र लहना गांव निवासी हुस्ने आरा ने जमानियां कोतवाली में तहरीर देकर पुत्री गुलनाज खातून को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए जान से मार देने की तहरीर दी है। पुलिस ने पति जावेद मिर्जा, ससुर असलम मिर्जा, सास सविला बेगम तथा ननद यासमीन व याफरीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतका की मां हुस्ने आरा ने बताया कि पुत्री गुलनाज की शादी 19 जनवरी 2021 को जमानियां क्षेत्र के मथारे गांव निवासी जावेद मिर्जा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी होने के कुछ दिन बाद ही ससुराल जनों द्वारा अधिक दहेज मांगने लगे और उसे प्रताड़ित करते रहे और जान से मारने की धमकी भी दे रहते थे। साथ ही उसका आभूषण भी छिन लिए थे। बीते 6 अप्रैल को पति जावेद ने फोन कर बताया कि गुलनाज की तबियत ज्यादा खराब है और वह दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में है। जब अस्पताल पहुंच कर पुत्री को देखी तो उसके गले में बेरहमी से रस्सी या कपड़ा से ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी लगाया था और उसे मारा पीटा भी गया था।
हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से वाराणसी बीएचयू रेफर किया गया जहां पहुँचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत पुत्री की दो लड़कीयां है। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मृत विवाहिता की मां की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।