जमानियां (गाजीपुर)। आगामी 19 अप्रैल को स्थानीय तहसील में होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव में शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन रहा। हालांकि आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नहीं किया गया।
चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार राय व उदयनारायण सिंह ने बताया एसोसिएशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है। शनिवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 2 तथा महासचिव पद के लिए 3 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा। रविवार को प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
मतदान 19 अप्रैल को तथा उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित किया जायेगा।