जमानियां (गाजीपुर)। गाजीपुर तीरंदाजी संघ द्वारा संचालित द्रोणा तीरंदाजी अकादमी जमानियां के 6 प्रशिक्षु तीरंदाज खिलाड़ियों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर में हुआ है। जिसमें बहादुरपुर निवासी निशांत सिंह, फुल्ली की खुशी श्रीवास्तव, ढ़ढ़नी निवासी अभिषेक पाल व उमेश पाल, अवती के कृष पांडेय व कस्बा जमानियां के लोदीपुर निवासी आदित्य कुमार है।
बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण में चयनित होमें के बाद इन खिलाड़ियों का रहना – खाना, खेल प्रशिक्षण निःशुल्क होगा और उपकरण भी मिलेगा साथ ही शिक्षण फीस भी भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा। उपरोक्त खिलाड़ियों के चयन से परिजनों सहित साथी तीरंदाज खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।