जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाईपास फाटक के रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक शव देखा गया। सूचना पर पहुँची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे जमानियां स्टेशन के बाईपास रेलवे फाटक 88ए/3 के पास अप रेल लाइन के पटरी पर कुछ लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा। रेल पटरी पर शव मिलने की जानकारी होते ही सनसनी फैल गई। गेटमैन ने रेल पटरी पर शव मिलने की जानकारी स्टेशन को दी। वहीं घटना की जानकारी होते चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव मौके पर पहुँच गये और घटना की जानकारी ली। सुबह करीब 7 बजे स्टेशन की सूचना पर पहुँची दिलदारनगर जीआरपी ने शव के शिनाख्त के लिए मृतक के जेब की तलाशी ली। तलाशी में मिले श्रम कार्ड से मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र उमेश यादव निवासी तेतरिया, साँवकला अमस जिला गया बिहार के रूप में हुई। मृतक की पहचान होने के बाद जीआरपी शव को कब्जे में लेकर दिलदारनगर चली गयी।
आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि शायद चलती ट्रेन से गिरने के कारण सन्तोष की मौत हुई होगी। इस संबंध में दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।