जमानियां (गाजीपुर)। आगामी होली पर्व को लेकर स्थानीय कोतवाली परिसर में शुक्रवार की शाम 5 बजे क्षेत्राधिकारी जमानियां की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बैठक में शामिल क्षेत्र के गणमान्य लोगों से कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाये। इसके साथ ही पर्व में हुडदंग व अशांति फैलाने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातर नजर बनाई हुई है। किसी भी कीमत पर अशांति व अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी दशा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। ऐसा पाये जाने पर डीजे मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है, जनपद में 144 धारा लागू है। अतः रंगों के इस पर्व को आनंद व उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाये।
उक्त मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, सभासद मोहन गुप्ता, मनीष यादव, उमराव यादव, शंकर शर्मा, अहमद अली, अब्दुल्ला अंसारी आदि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।