जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बरूईन मोड़ के पास कुछ ग्रामीणों ने वध के लिए पिकअप वाहन से बिहार भेजे जा रहे 11 गोवंशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बरुईन मोड़ के पास बुद्धवार की भोर करीब साढ़े चार बजे गोवंशों से भरा पिकअप कांशीराम शहरी आवास मार्ग होते हुए बिहार के लिए जा रहा था। इसकी जानकारी पर पिकअप को पकड़ने के लिए बरुईन गांव के कुछ युवक भी गाड़ी के पीछे लगे हुए थे। पिकअप में सवार पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए गाड़ी को लेकर स्टेशन बाजार के अंदर से जाने लगे और बरुईन मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे, पशु तस्करों का पिकअप वाहन बंद होकर खड़ा हो गया। यह देख युवकों ने गोवंशों से लदे पिकअप को अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान पशु तस्कर पिकअप छोड़ कर फरार हो गये। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में पशु तस्करी का खेल जोरों पर चल रहा है। पशु तस्कर पुलिस से सांठ गांठ करके आसानी से गोवंशों से भरी गाड़ी लेकर बिहार वध को जा रहे है। स्टेशन चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कारवाई की जा रही है।