जमानियां ( गाजीपुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद स्थानीय तहसील प्रशासन पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुट गया है। जिसके क्रम में एसडीएम अभिषेक कुमार ने गुरुवार की दोपहर तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा बीईओ सुरेंद्र पटेल के साथ तहसील क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हरपुर प्राथमिक विद्यालय, मतसा प्राथमिक विद्यालय, जनता इंटर कालेज जीवपुर, मथारा व सब्बलपुर आदि मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, प्रकाश, भवन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया और संबंधित व्यक्ति को मतदान केंद्र पर पाई गई कमियों को समय से दूर करने के लिए निर्देशित किया।
इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने किये मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और पायी गई कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है।