जमानियां (गाजीपुर)। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नव गठन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी जमानियां के अध्यक्ष नसीम अख्तर को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। जिला सचिव के पद पर मनोनीत होने के बाद नसीम अख्तर मंगलवार की दोपहर स्थानीय तहसील मुख्यालय पहुँचे। जहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
बता दें कि कांग्रेस नेता नसीम अख्तर पिछले 24 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही वर्ष 2019 से ब्लाक कांग्रेस कमेटी जमानियां के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल रहे थे। इसके बाद बीते 15 मार्च 2024 को पार्टी संगठन ने इन्हें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव पद पर मनोनीत कर इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। नसीम अख्तर ने कहा कि संगठन ने हमें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, उसका तन,मन, धन से निर्वहन करूँगा और पार्टी के हांथो को मजबूत करने का काम करूंगा।
उक्त मौके पर चंद्रमा यादव, शाह आलम, गायत्री गुप्ता, तसव्वर अंसारी, यूसुफ बसर आदि मौजूद रहे।