जमानियां (गाजीपुर)। अभईपुर चौकी पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेवढ़ी के पास से 45 पाउच अवैध शराब के साथ सोमवार की सुबह एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में चालान किया गया।
अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय सुबह करीब 09.00 बजे ग्राम डेवढ़ी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से 45 पाउच नाजायज शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त ने अपना नाम व पता शिवम कुमार पुत्र स्व0 पिण्टू कुमार निवासी गनियारी थाना किजंर जनपद अरवल (बिहार) बताया। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की गई।