जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभागार में सोमवार को महिला शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रथम शैक्षिक संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात अतिथियों को शिक्षिकाओं ने स्मृति चिंह देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी एकता एवं संस्कृति के प्रति लोगों का लगाव बढ़ता है। होली का पर्व आपसी राग द्वेष को भुला कर दिल से दिल मिलाने का पर्व है। गुलदस्ता रूपी बच्चों के भविष्य का निर्माण शिक्षकों के हाथों में होता है, जिसका हम शिक्षकों को बिना भेद भाव के उनके भविष्य के निर्माण में अपना दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ प्रीति सिंह ने कहा की होली मिलन आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इस तरह का आयोजन सभी को करना चाहिए।
उक्त मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, अरविंद कुमार सिंह, गोरख, प्रतिभा सिंह, अर्चना सिंह, रेनू सिंह, संस्कृति, रीता यादव, संजना, प्रियंका, रोहणी यादव आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।