जमानियां (गाजीपुर)। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा व आदर्श आचार संहिता लागू करते ही स्थानीय तहसील प्रशासन इसका पालन कराने के लिए सक्रिय हो गया।
एसडीएम अभिषेक कुमार व तहसीलदार देवेन्द्र यादव ने तहसील कर्मियों व नगर पालिका कर्मचारियों के साथ सड़क पर उतर गये। इस दौरान तहसील मुख्यालय गेट, कोतवाली गेट, बिंद मोड़, ब्लाक तिराहा रोड, हॉस्पिटल रोड, पांडेय मोड़ तथा स्टेशन बाजार के बड़ेसर मोड़, सब्जीमंडी, स्टेशन रोड, रेलवे फाटक, कालेज रोड बरुई मोड़ आदि स्थानों पर लगे राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स बोर्ड, वाल पेंटिंग, झंडा आदि को हटवाया गया।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।
उक्त मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार, विजय शंकर राय, दीनदयाल शर्मा, अरुण सिंह सहित अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे।