जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर शुक्रवार की शाम 5 बज कर 17 मिनट पर ट्रेन नं 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले वाले युवक की पहचान हो गयी है। दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से कटकर मृत युवक की पहचान उसके पिता वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने जमानियां कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फुफुआंव निवासी 25 वर्षीय आनंद कुशवाहा के रूप में की।
मृतक के पिता के मुताबिक आनंद शुक्रवार की सुबह ही घर से निकल गया था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। जिसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। इसी बीच मालूम हुआ कि एक अज्ञात युवक जमानियां स्टेशन पर कट गया है। जिसके शव को जीआरपी दिलदारनगर ले गयी है। शक होने पर जब दिलदारनगर जीआरपी पहुँचा तो उसके कपड़ों से शव की पहचान अपने पुत्र आनंद कुशवाहा के रूप में की। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक आनंद अपने तीन बहनों का एकलौता भाई था। इंटर की परीक्षा के बाद वह अपने पिता के साथ ही खेती का काम करता था।
बताया जा रहा है कि मृतक आनंद का आगामी अप्रैल माह में ही विवाह भी होने वाला था। हालांकि आनंद ने किन कारणों से यह खौफनाक कदम उठाया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।