जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर शुक्रवार की शाम 5:17 बजे ट्रेन नं 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक अज्ञात युवक ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची दिलदारनगर जीआरपी ने रेलवे पटरी से क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्रियों ने बताया कि करीब 35 से 40 वर्ष के उम्र का एक युवक अप प्लेटफार्म के फूट ओवरब्रिज के पास मौजूद था। तभी तेज रफ्तार भागलपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन के आते ही वह युवक ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह देख यात्रियों सहित अन्य लोगों की भीड़ जुट गई। रेल पटरी पर युवक का क्षत विक्षत शव देख यात्रियों ने इसकी जानकारी स्टेशन को दी।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।