जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के तलाशपुर मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर 12 बजे एनएच 24 सड़क पर उस वक्त अफरा तफरी मच गया, जब बिहार के रामगढ़ थाना क्षेत्र के आंटडीह गांव से जमानियां के बड़ेसर घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों के मैजिक वाहन को सामने से आ रहे एक पीकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में मैजिक चालक सहित कुल 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 नं एम्बुलेंस से पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया गया।
बताया जा रहा है कि बिहार प्रदेश के रामगढ़ थाना क्षेत्र के आंटडीह निवासिनी 65 वर्षीय मृतका मंगरी देवी पत्नी दुक्खी राम के शव के अंतिम संस्कार के लिए तीन वाहनों से दर्जनों लोग जमानियां क्षेत्र के बड़ेसर श्मशान घाट पर जा रहे थे। इसी दौरान तलाशपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक पिकअप चालक ने अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी व चीख पुकार मच गई। यह देख राहगीरों ने सभी घायलों को मैजिक वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 नं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
सभी घायलों में 35 वर्षीय अरविंद राम, 60 वर्षीय सोमारू राम, 60 वर्षीय मुसाफिर राम, 60 वर्षीय अगनु राम निवासी आंटडीह बड़ौरा तथा 30 वर्षीय रोशन कुमार पुत्र स्व. रामजनम निवासी कटजा राजपुर बक्सर बिहार, 40 वर्षीय गुड्डू पुत्र सब्बू निवासी चित्रकोनी थाना दिलदारनगर तथा मैजिक चालक 30 वर्षीय किशन खरवार पुत्र अशोक खरवार निवासी बड़ौरा थाना रामगढ़ बिहार शामिल हैं।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध सोमारू राम की हालत चिंताजनक होने व मैजिक चालक किशन खरवार का दाहिना पैर टूटने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।