जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के दक्षिण तरफ यादव बस्ती में बुद्धवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से तीन रिहायशी झोपड़ी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
सूचना पर पहुँचे हल्का लेखपाल संदीप कुमार भारती ने मौका मुआयना कर अगलगी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को दी। इस अगलगी की घटना के पीड़ित विमलेश यादव, कमलेश यादव, श्यामदेव यादव व गिरजा यादव ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका है। आग से झोपड़ी में रखा साईकिल, चौकी व अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटनास्थल पर पहुँचे जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी। इस संबंध में तहसीलदार देवेंद्र ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जायेगी।